![]() |
सड़क किनारे फैली गंदगी |
बताया जाता है कि श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति ने मधुबन को साफ रखने का बीड़ा उठाया था। इस बाबत मधुबन के विभिन्न संस्थाओं व दुकानों से आर्थिंक सहायता लेने की बात हुई थी ताकि सफाईकर्मियों को मेहनाताना दिया जा सके साथ ही साथ सफाई कार्य में आने वाले वाहन एवं अन्य खर्च वहन किया जा सके। पर कुछ एसी संस्थाएं हैं जो आर्थिक सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में मधुबन को साफ नहीं रखा जा सकता है। इस बाबत समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सात एसी संस्थाएं हैं जो मदद नहीं कर रही है। इधर सफाई का काम ठप होते ही मधुबन की तस्वीर बदलने लगी है। बताते चलें कि 15 अक्टूबर को डुमरी अनुमंडलाधिकारी की एक बैठक में समिति ने कुछ संस्था पर स्वच्छता को ले मदद नहीं करने का आरोप लगाया था। इस बाबत एसडीओ ने आश्वासन भी दिया और कहा कि सफाई कार्य के लिए सहयोग करना आवश्यक है। बहरहाल सफाई काम बंद होने से मधुबन में गंदगी पसरने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें