![]() |
आचार्य श्री से मिलते |
बताया जाता है कि पूर्व निर्घारित कार्यक्रम के तहत मंत्री सीपी ंिसह सोमवार को मधुबन पहुंचे जहां सबसे पहले मधुबन स्थित सौरभांचल में चल रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान में भाग लिया। कुछ देर रूक कर चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों व विधानों को भी देखा। वहीं तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में पारसनाथ की पहचान एक पवित्र तीर्थस्थल के रूप में है। यह जैन धर्मावलंबियों के लिए इस पर्वत का कणकण पूज्यनीय है लिहाजा झारखंड सरकार इसकी पवि़त्रता बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। झारखंड सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठायेगी जिससे इसकी पवित्रता पर आंच आए। तीर्थयात्रियों को संबोधित करने के बाद वे आचार्य विराग सागर जी महाराज से मिलने श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी कोठी पहुंचे। आचार्य श्री आर्शीवाद लेने के बाद वे श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें