![]() |
बैठक में उपस्थित एसडीओ व अन्य |
प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित
गेस्ट हाउस में
शनिवार को डुमरी
अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू
ने मधुबन में
संचालित टूर एवं
ट्रेवल्स के संचालकों
के साथ बैठक
की।
बैठक के दौरान
एसडीएम ने वाहन
संचालन हेतु यात्रियों
से ली जा
रही दर की
जानकारी ली।इस क्रम मेंटूर एवं ट्रेवल्स के
संचालकों ने बताया
कि तय दर
पर ही वाहनों
का सेवा दिया
जाता है।अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि किसी भी व्यवसायिक वाहन का दर निर्धारित करने का अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को है।व्यक्तिगत रूप से वाहनों का दर तय करना नियम के विरुद्ध है।एसडीएम ने ट्रेवल्स संचालकों को निर्देश दिया कि संबंधित ट्रेवल्स एवं वाहन संचालक एक प्रस्तावित दर की सूची तैयार कर अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।जितने भी वाहन मधुबन से चलते है उसे निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें।वाहनों को मुख्य मार्ग में यत्र-तत्र लगा देने से काफी परेशानी होती है।मौके पर प्रखंड प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रोम,अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा,तेजनारायण महतो,किशोर सिंह,रमेश चंद्रवंशी, विनोद कुमार,सुनील कुमार,नरेश प्रसाद महतो,भरत कुमार साहू,अर्जुन हेब्रोम, बुधन हेम्ब्रोम,निर्मल तुरी,लईका तुरी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें