![]() |
मंच पर उपस्थित बाबूलाल व अन्य |
मौके
पर नेताओ ने
अभी सम्पन्न हुवे चुनाव
को लेकर भाजपा
की सरकार पर
निशाना साधा। इस दौरान कहा
कि अंबानी ओर
अडानी के लिए
यह सरकार काम
कर रही है। जो
अब चलने नही
दिया जाएगा। वंही
कहा कि एस
एटी की नीति
पर भी सरकार
बरगलाने की काम
कर रही है।
![]() |
उपस्थित जनसमूह |
कार्यक्रम
में अतिथि के
तौर पर जेवीएम
सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी,उपाध्यक्ष
डॉ सब्बा अहमद,गोड्डा विधायक प्रदीप
यादव,जेवीएम नेता
पूर्व विधायक लक्ष्मण
स्वर्णकार,केंद्रीय सचिव सुरेश
साव,रमेश राही,
नुनूलाल मरांडी आदि उपस्थित
हुवे। वहीं मौके पर
जिला अध्यक्ष महेश
राम,सत्यनारायण डांस,
राजेन्द्र चौधरी,टेको रविदास,अजय रंजन
सिंह,नवीन सिन्हा,मनोज मौर्य,केंद्रीय कार्य समिति
सदस्य रजनी कौर,आसमा खातून,
मीरा तिवारी आदि
भी मौजूद रहे। सम्मेलन
में भारी संख्या में पार्टी
से जुड़े लोग
शामिल हुए।
रिपोर्ट: कृष्णा सिंह,
गिरिडीह
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें