 |
प्रदत्त उपकरण देखते उपायुक्त |
गिरिडीह स्थित जैन धर्मशाला में शनिवार को दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग मसलन हाथ, पैर आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने किया।
बताया जाता है कि दिल्ली की समाज सेवी संस्था तरूण मित्र परिषद द्वारा दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। तरूण मित्र परिषद द्वारा इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। वहीं परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि श्रीमती अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 110 दिव्यांगों में से 24 को कृत्रिम पैर, 9 कृत्रिम हाथ, 28 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र, 9 आर्थोशूज, 24 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स वहीं अन्य को छड़ियां, बैसाखियां आदि उपलब्ध करायी गयी। इस कार्यक्रम में संतोश सरावगी, अजय जैन, अशोक पाण्डया, राकेश जैन, प्रमोद जैन कागजी समेत दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे।
 |
दिव्यांगों के साथ परिषद सदस्य |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें