जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित सौरभांचल में चल रहे मज्जिनेंद्र जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के तीसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा जन्मकल्याक दिवस के अवसर पर निकाली गयी थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कई आकर्षक झांकियां भी बनायी गयी थी जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे थे। यह शोभायात्रा सौरभांचल स्थित कार्यक्रम स्थल से निकलकर पाण्डुकशिला पहुंची जहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत नित्यमह पूजा, पारसकुमार का जन्म, जन्मोत्सव बधाईयां आदि कार्यक्रमों से हुई।
वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत नित्यमह पूजा, पारसकुमार का जन्म, जन्मोत्सव बधाईयां आदि कार्यक्रमों से हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें