![]() |
मुनि श्री के साथ भक्तगण |
बताया जाता है कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि आलोक कुमार लगभग तीन सौ किलोमीटर पैदल चलकर गुरूवार को मधुबन पहुंचे हैं। मुनि श्री भोमिया जी भवन में ठहरे हुए हैं। जहां एक ओर गुरूवार को मुनि श्री मधुबन पहुंचे वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को मधुबन स्थित विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया मुनि श्री के साथ दो अन्य मुनि भी हैं। वहीं मुनि श्री ने बताया कि शनिवार से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाऐंगे। इसी क्रम में 29 दिसंबर यानि शनिवार सुबह भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा वहीं रविवार को पर्वत वंदना किया जायेगा।
मुनि श्री के अलावा भारी संख्या में भक्तगण भी पारसनाथ पर्वत जाकर विभिन्न टोंक का दर्शन पूजा करेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर को भक्तिसंध्या का आयोजन किया जाना है, इस दौरान गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। जहां 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं नववश्र्ष के अवसर पर एक जनवरी को विशेष मंगल पाठ का ंआयोजन होगा जिसमें नववर्ष पर मंगल कामना की जाएगी। शुक्रवार को मंदिर दर्शन के साथ राजेश जी सेठिया, कमल जी सुराणा, तोलाराम जी भंसाली समेत कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें