![]() |
उद्घाटन करते विधायक |
विधायक ने खुद भी मांदर बजा कर उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विधायक ने कहा कि आदिवासियों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है, इसी कड़ी के तहत पीरटांड़ में चार मांझी हाउस का निर्माण करवाया गया है आगे कहा कि पूर्व में भले ही पीड़िता को वोट बैंक का शिकार बनाया गया है। पीरटांड़ में अब ठगने वाले नेताओं की दाल नहीं गलेगी यहां की जनता विकास चाहती है। विधायक ने कहा कि पीरटांड़ में विकास की लकीर तेज गति से खींची जा रही है आदिवासियों के हर सुख दुख में वे साथ देने को तैयार हैं। वही पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि मरांग बुरु पारसनाथ आदिवासियों का पूजा स्थल रहा है। बावजूद इसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। मौके पर उनका बूधन हेंब्रम, अर्जुन हेंब्रम, संत कुमार लल्लू, बबलू साव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें