झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा दसवी की बोर्ड परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्नपत्र का प्रथम सेट जारी कर दिया है। जैक की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूण्जैकण्झारखंडण्जीओवीण्इन से मॉडल सेट डाउनलोड किया जा सकता है। परिषद पांच मॉडल सेट जारी करेगा। मॉडल प्रश्नपत्र के साथ सभी विषयों का ब्लू प्रिंट भी जारी किया गया है। जैक सचिव महीप सिंह ने बताया कि परिषद हर सप्ताह एक मॉडल सेट अपने वेबसाइट पर जारी करेगा। विद्यालय प्रबंधन इसे छात्रों को उपलब्ध कराएं। इसी प्रश्नपत्र के आधार पर आंतरिक परीक्षा का भी आयोजन करेंगे।
मैट्रिक और इंटर में अब प्रधान परीक्षक नहीं करेंगे मूल्यांकन रू जैक की मैट्रिक व इंटर की वर्ष 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया गया है। अब किसी भी विषय के मूल्यांकन में प्रधान परीक्षक मूल्यांकन नहीं करेंगे। इससे पहले प्रधान परीक्षक अलग से 15 कॉपियों का मूल्यांकन करते थे। साथ ही अपने सह परीक्षकों द्वारा जांची गई कुल उत्तरपुस्तिकाओं का 10 प्रतिशत का पुनर्मूल्यांकन करते थे। अब प्रधान परीक्षक अपने सहयोगियों द्वारा मूल्यांकन किए गए सभी कापियों पर ही नजर रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें