 |
रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु |
जैनियों के प्रसिद्व तीर्थस्थल मधुबन में बुधवार को कभी रैलीं निकली तो कभी प्रतिमा जी का नगर भ्रमण हुआ। इसी क्रम में सुबह लगभग दस बजे महाराष्ट्र से आए सन्मती संस्कार मंच द्वारा जहां रैली निकालकर स्वच्छता का पाठ पढा़या गया वहीं ठीक उसी मंच द्वारा संध्या में रथयात्रा निकाल ‘अहिंसा परमोधर्मः‘ व ‘परस्परोपग्रहो जीवानाम्‘ का संदेश दिया गया। रथयात्रा के दौरान मधुबन के मुख्यमार्ग पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। देर तक धार्मिक नारों से मधुबन का वातावरण गूंजायमान रहा।
बताया जाता है कि प्रतिवर्ष सन्मती संस्कार मंच के बैनर तले भारी संख्या में श्रद्धालु यहां तीर्थयात्रा करने पहुंचते हैं। मंच के सभी तीर्थयात्रियों ने बुधवार तड़के ही मधुबन की मुख्य सड़क के किनारे-किनारे आकर्षक रंगोली बनायी। वहीं दुकानदारों को फूल देकर सड़क में कचरा न फेंकने की अ पील की। ठीक उसके बाद एक स्वच्छता रैली निकाली जिसमें शिखरजी को साफ रखने के नारे लगाए गए साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दारू पीना बंद करों जैसे सामाजिक सरोकर की बात भी कही गयी। जहां एक ओर मंच द्वारा सुबह स्वच्छता की बात कही गयी वहीं शाम को रथयात्रा निकालकर मधुबन का वातावरण भक्तिमय कर दिया। यह रथयात्रा मधुबन स्थित षांतिधाम से निकली।
 |
रथ खींचते श्रद्धालु |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें