![]() |
नव मनोनीत अध्यक्ष |
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा की तीन राज्यों में मिली जीत से निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है और आज जरूरत है जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की ताकि कांग्रेस वापस पूरे भारत में अपने पुराने गौरव की प्राप्ति कर सकें। इस अवसर को संबोधित करते हुए नरेश वर्मा ने कहा यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है राहुल गांधी की नीतियों की जीत है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश केडिया ने कहा कि आज कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह मिल रही है जिसका नतीजा है कि ऐसे लोगों को पदों पर बिठाया जा रहा है जो निश्चित रूप से जमीन से जुड़े हैं। कांग्रेसी वापस अपनी जड़ों को मजबूत कर रही है जिसका परिणाम निश्चित रूप से आने वाले लोकसभा चुनाव में दिखेगा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
रिपोर्ट: कृष्णा सिंह, गिरिडीह
No comments:
Post a Comment