शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी का 134 वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने पार्टी तथा इसकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि पार्टी अपने अंदर एक गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए है। इस अवसर पर जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया ने कहा कि इस संगठन के आदर्श, विचारधारा, सम्यक सिद्धान्त एवं उत्कृष्ट संस्कृति के साथ चलकर काँग्रेस पार्टी को ओर मजबूत बनाएं एवं राष्ट्र एवं समाज में इस विचारधारा को सम्यक रूप से आगे बढ़ाने के कार्य निरंतर करते रहें। कांग्रेस कार्यालय मैं बैठक के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृद्ध आश्रम में जाकर सभी वृद्धों के बीच भोजन का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समीर चौधरी, सुकर पासी, महमूद अली खान, निजाम अंसारी, मदन लाल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, डॉ मंजू कुमारी, शादाब अंसारी, गोविंद तुरी सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे
रिपोर्ट: कृष्णा सिंह, गिरिडीह
रिपोर्ट: कृष्णा सिंह, गिरिडीह
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें