शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर गिरिडीह पहुंचा व्यसन मुक्ति भारत रथ ने सोमवार को गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस क्रम में उच्च विद्यालय पचंबा, जोरासााख, जमुआ चैक, हीरोडीह शिव मंदिर आदि स्थलों में व्यसन मुक्ति के संदेश दिए गए। इस दौरान रथ में नशा मुक्ति को ले एक विडियो भी चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम 18 दिसंबर तक चलेगा।
रिपोर्ट: कृश्णा सिंह, गिरिडीह
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें