![]() |
टीम की गिरफ्त में आरोपी |
इस मामले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते भूमि सरंक्षण विभाग के सुपरवाइजर राकेश पास्कल एवं लिपिक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके घर से तीन लाख रुपये नगद भी बरामद की है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डुमरी के अशोक कुमार से दोनों तालाब निर्माण का भुगतान करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। एक लाख 60 हजार रुपये रिश्वत पर भुगतान करने पर सहमति बनी थी। पहली किश्त के रूप में यह राशि दी जा रही थी। अशोक कुमार ने रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत एसीबी धनबाद से की थी। इसके आधार पर एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था। बरगंडा स्थित आवास पर जैसे ही अशोक से दोनों कर्मियों ने रिश्वत की राशि लीए सादे लिबास में मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें