![]() |
झांकी |
बताया जाता है कि प्रत्येक साल राम विवाहोत्सव के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को न केवल विशेष पूजा अर्चना की गयी बल्कि बारात भी निकाली गयी जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मनमोहक झांकी ही बारात में आकर्षण का केंद्र बनी थी। इधर बारात समाप्त होते ही मंदिर परिसर में भी आरती समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें