![]() |
छोड़ा गया पर्चा |
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसी राज्य बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के गुरूड़बाद गांव में मंगलवार रात 11 बजे नक्सलियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी। मारे गए व्यक्तियों की पहचान गुरूदबाद गांव के ही निवासी उस्मान अंसारी उर्फ मंझवा एवं गुलाम अंसारी उर्फ गोलका के रूप में की गयी है। वहीं मृतक उस्मान अंसारी की पत्नी रसिदन खातुन गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही है जिसका इलाज चकाई में चल रहा है। इधर गांव के एक पेड़ के पास माओवादियों के द्वारा एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा गया है। जिसमें पुलिस मुखबिरों को यही सजा देने की बात लिखी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना के आघे घण्टे के अंदर ही चकाई व भेलवाघाटी दोनों पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें