![]() |
आचार्य श्री व अन्य |
बताया जाता है कि तय कार्यक्रम के तहत आचार्य नयवर्घन सूरीश्वर जी महाराज के सान्निध्य में चल रहा छःरिपालित यात्रा संघ सेमवार अहले सुबह चिरकी स्थित सिद्धु कान्हु मध्य विद्यालय से मधुबन के लिए रवाना हुआ। बाजे गाजे के साथ चल रहे इस संघ में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे जो आचार्य श्री के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जैसे ही पैदल संघ मधुबन पहुंचा यहां का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। सड़क किनारे किनारे भक्तों का जत्था था जो आचार्य श्री केे दर्शन करने के बेताब थे। मधुबन पहुंचते ही आचार्य श्री ने अपने शिष्यों व भक्तों के भोमिया जी भवन मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद तलेटी तीर्थ, कोरिया पहुंचे। तलेटी तीर्थ में ही प्रवचन का आयोजन किया गया जहां भक्तों को 20 तीर्थंकरों का निर्वाणस्थल सम्मेत शिखर की महत्ता को बताया गया। संघ में शामिल सभी भक्तगण व आचार्य श्री मंगलवार को पर्वत यात्रा करेंगे। जहां एक ओर मंगलवार को पर्वत यात्रा करेंगे वहीं दूसरी ओर बुधवार को सम्मेद शिखर आरधना का आयोजन किया जायेगा। आचार्य ने कहा कि दीक्षा लेने के बाद वे पहली बार इस पवित्र भूमि पर पहुंचे हैं। इस संघ का आयोजन शांताबेन बबलदास गगलदास वारीय परिवार द्वारा किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें