![]() |
जली मशीन |
बताया जाता है कि बुधवार की रात हथियारों से लैस दर्जनाधिक नक्सली हरकटवा नदी पहुंचे तथा चिरकी-पलमा-राजगंज सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को चुपचाप निकल जाने को कहा। उसके बाद सभी मशीनों को एक एक कर जला दिया। गौरतलब हो कि मंगलवार रात नक्सलियों ने आप नेता चुड़का बास्के को गोली मार कर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें - नक्सलियों ने पीरटांड़ में युवक की गोली मारकर की हत्या
https://www.deshduniyaweb.com/2019/04/blog-post_71.html
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें