
घटना के बारे में बताया जाता है कि हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस(12303) कानपुर से पहले रूमा गांव के समीप शुक्रवार देर रात 12:54 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई लिहाजा 9 बोगियां पलट गई। जिसमें दो पैंट्री कार 6 स्लीपर और एक ऐसी कोच शामिल है इस घटना में 60 लोगों से के घायल होने की खबर आ रही है। पूर्वा एक्सप्रेस में आगे की ओर से जनरल डिब्बे लगे हुए थे जबकि पैंट्री कार से पीछे एसी के कोच लगे थे। पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर करीब 12:05 बजे पहुंचना था और वह पहले से ही 1 घंटे 12 मिनट की देरी से चल रही थी। मीडिया में आ रहे उत्तर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के बयान के अनुसार इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि लगभग 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। इधर मौके पर राहत कार्य शुरू कराया गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे तभी लोगों को अचानक तेजी से झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें