पारसनाथ पर्वत में वंदना के दौरान एक 22 वर्षीय जैन तीर्थयात्री की मौत हो गयी है। मृतक जैनम जगदीश बौरा मुंबई के ठाणे के रहने वाले थे। बुधवार को पर्वत वंदना के दौरान जलमंदिर के समीप हृदयाघात से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत वंदना के दौरान मंबई निवासी 22 वर्षीय जैनम जैन पिता जगदीश बौरा की मौत हो गयी। उंची चढ़ाई के दौरान पर्वत स्थित जलमंदिर के पास हृदयगति रूक जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। जलमंदिर में दर्शन पूजा कर वापस चढ़ाई के दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में उसे मधुबन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह बुधवार सुबह पर्वत वंदना को निकले था। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मधुबन स्थित मुक्तिधाम में देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत वंदना के दौरान मंबई निवासी 22 वर्षीय जैनम जैन पिता जगदीश बौरा की मौत हो गयी। उंची चढ़ाई के दौरान पर्वत स्थित जलमंदिर के पास हृदयगति रूक जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। जलमंदिर में दर्शन पूजा कर वापस चढ़ाई के दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में उसे मधुबन अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह बुधवार सुबह पर्वत वंदना को निकले था। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मधुबन स्थित मुक्तिधाम में देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें