![]() |
जब्त शराब के साथ उत्पाद एवं पुलिस की टीम |
पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 550 कार्टून नकली अंग्रेजी शराब, दो सौ लीटर स्प्रिट, 50 से अधिक खाली ड्राम व शराब बनाने के उपकरण बरामद की है। संचालक सुनील साव एवं उसके सभी सहयोगी मौके से फरार होने में सफल रहे। इस नकली शराब फैक्ट्री में बने शराब को सुनील साव अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी सरकारी शराब दुकानों में खपाता था। खोरीमहुआ अनुमंडल के घोड़थांबा, खोरीमहुआ, डोरंडा एवं कोदंबरी के सरकारी शराब दुकानों का ठेका राजकुमार के नाम है। इस धंधे में सुनील उसका पार्टनर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें