![]() |
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य |
गिरिडीह कॉलेज सोमवार को एनसीसी का 71वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ कुमार गौरव, प्राचार्य डॉ. अजय मुरारी तथा संयोजक एनसीसी प्रभारी डॉ. अनुज कुमार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनसीसी से आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, देश प्रेम व साहचर्य की भावना उत्पन्न होती है। इससे देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कैडेटों को हरसंभव मदद करने की बात कही। प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी हमारे कॉलेज की शान है। ये कैडेट्स हर वक्त अनुशासित रहकर कुछ करने की तमन्ना रखते हैं। एनसीसी प्रभारी ने गिरिडीह कॉलेज के कैडेटों की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इस यूनिट के कैडेट्स प्रतिवर्ष रक्षा सेवा में नौकरी पाते हैं तथा जिला प्रशासन का सहयोग भी करते हैं। लोक सभा चुनाव में कैडेटों ने मतदान केन्द्रों पर अपनी सेवा दी थी। वे रामनवमी के जुलूस में विधि व्यवस्था, रक्तदान, पोलियो की दवा पिलाने आदि कई तरह के काम कर जिला प्रशासन की मदद करते हैं। इस दौरान दो वर्षो की कार्यशैली को देखते हुए डॉ. कुमार ने अभिषेक कुमार को एसयूओ और श्रीकांत, इमरान व असजद को यूओ बनाने की घोषणा की। मुख्य अतिथि ने बैच पहनाकर उन्हें पद धारण कराया। एनसीसी अल्युमनी के लिए दिलखुश कुमार, भारतीय वायुसेना व विशाल यादव, इंडियन आर्मी को सम्मानित किया। मौके पर डॉ. एसपी सिन्हा, प्रो. विनीता, डॉ. दीपाली, डॉ. रजनी, प्रो. आशा, सूरज, प्रियांशु, अमन आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें