 |
उपस्थित बच्चे व शिक्षक |
जिला के विभिन्न विद्यालयों में गुरूवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में मधुबन स्थित जे जे इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बाल दिवस को ले कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पुर्व विद्यालय के शिक्षकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में विस्तार से बताया। उनके बचपन के कुछ अनसुने और कुछ प्रेरणादायक किस्से भी बताये गये। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से काफी लगाव था।
बाल दिवस को ले आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का माहौल अन्य दिनों से काफी अलग था। सभी बच्चे पूरे उत्साह से नृत्य, गीत समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक अरूण रजक व शिक्षकों में तरूण रजक, पंकज कुमार, रवि सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, राखी सिंह, सोनाली सिंह समेत दर्जनाधिक लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें