 |
झारखण्डधाम में उमड़ी भीड़ |
सूबे के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक झारखण्डधाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।अप्रत्याशित भीड़ देख प्रशासन एवं प्रबंधन समिति के पसीने छूट गए। काफी मशक्कत के बाद मन्दिर के अंदर की ब्यवस्था को सम्हाला एवं मुख्य मार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा झारखण्डधाम में होने लगा था।मंगलवार की सुबह मन्दिर का पट खुलते ही हर हर महादेव के जयकारे के साथ श्रद्धालु कतार में लगकर मुख्य मंदिर में जाकर जलाभिषेक करने लगे।हर हर महादेव के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। दोपहर तक लोगों का हुजूम लगा रहा।स्थानीय पण्डा समाज के सिकन्दर पण्डा, नरेश पण्डा, किशोर पण्डा, विजय पंडा, कृष्ण पंडा सहित समाज के सभी लोगों ने बेतरतीब भीड़ को सम्हालने का कार्य किया।
वहीं दूसरी और अहले सुबह विभिन्न नदियों में भी भक्तों का हुजूम देखा गया। प्रातः काल स्नान कर समीप के शिवालयों व अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना किया। बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा में प्रातः काल स्नान का विशेष महत्व है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें