इंदौर स्थित हृींकारगिरी तीर्थ में 9 फरवरी को श्री मणिभद्रवीर पंच कुंडीय हवन पूजन भक्ति का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को ले तैयारी पूरी कर ली गयी है। जहां एक ओर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है वहीं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है। 9 फरवरी को पूर्णिमा है और इस अवसर पर कई विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बताया जाता है कि श्री मणिभद्रवीर पंच कुंडीय हवन पूजन भक्ति का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मणिभद्र साधक आचार्य श्री सुयशसूरी जी महाराज के सान्निध्य में होगा। इस बाबत आचार्य सुयश सूरी जी महाराज ने बताया कि पूर्णिंमा के अवसर पर प्रातः आठ बजे मंगल कुंभ स्थापना की जायेगी। उसके बाद क्रम से हवन- पूजन व साधर्मिक भक्ति का आयोजन किया जायेगा। बताते चलें कि श्री हृींकारगिरी तीर्थ इंदौर के एयरपोर्ट रोड में स्थित है।
बताया जाता है कि श्री मणिभद्रवीर पंच कुंडीय हवन पूजन भक्ति का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मणिभद्र साधक आचार्य श्री सुयशसूरी जी महाराज के सान्निध्य में होगा। इस बाबत आचार्य सुयश सूरी जी महाराज ने बताया कि पूर्णिंमा के अवसर पर प्रातः आठ बजे मंगल कुंभ स्थापना की जायेगी। उसके बाद क्रम से हवन- पूजन व साधर्मिक भक्ति का आयोजन किया जायेगा। बताते चलें कि श्री हृींकारगिरी तीर्थ इंदौर के एयरपोर्ट रोड में स्थित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें