कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर में सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हो गया। इसके लिए 15 मंदिर समिति के कर्मियों को तैनात किया गया है। कर्मियों द्वारा वैसे स्थानों का सैनिटाइज किया जा रहा है, जो यात्रियों के बैठने या स्पर्श करने की जगह है। वहीं, मंदिर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल के जवानों द्वारा मंदिर में प्रवेश करने वालों की लेजर थर्मामीटर से जांच की जा रही है। बीटीएमसी के कार्यालय सहायक गजेंद्र कुमार ने बताया कि डिटॉल का घोल तैयार कर मशीन से बोधिवृक्ष की रेलिंग पर छिड़काव किया गया। वहीं, मंदिर की सीढि़यों, कुर्सी व शौचालय के आसपास सहित अन्य जगहों पर भी छिड़काव किया गया। उन्होंने कहा, अब एक पखवारे तक दिन में तीन बार सैनिटाइज करने के लिए कर्मियों को हिदायत दी गई है। इस दौरान बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा, केयरटेकर भंते दीनानंद सहित अन्य उपस्थित थे। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बीटीएमसी के मुख्य प्रवेश द्वार को एहतियातन बंद कर दिया गया है, ताकि अनावश्यक तौर पर लोगों को प्रवेश न हो। जिन्हें किसी से मिलना होगा, वे पीछे के द्वार से आ सकेंगे। इनपुट - अखबारों में प्रकाशित खबर के आधार पर
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें