मधुबन स्थित श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में शनिवार रात्रि मूल मंदिर व पद्मावती मंदिर में चोरी होने की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले से भी यह संस्था पूर्णरूपेण बंद है क्योंकि संस्था के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एक श्रावक अभय मेहता प्रतिदिन विद्यापीठ पहुंचकर मंदिर में पूजा करते हैं ताकि प्रतिमा बिना पूजा के न रह जायें। इसी क्रम में जब वह रविवार सुबह पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा पाया साथ ही कुछ गायब थी। तत्काल ही उन्होंने पुलिस व संस्था के ट्रस्टियों को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि इसके पूर्व भी चोरी हो चुकी है। सोमवार रात्रि यानी आठ जून अज्ञात चोरो ने उक्त संस्था के मूल मंदिर समेत तीन मंदिरों की दान पेटी से चोरी कर ली थी। इधर मधुबन थाना प्रभारी रावतु होनहाग ने बताया कि पूर्व की घटना की प्रथमिकि दर्ज कर ली गयी है वहीं इस घटना की लिखित जानकारी अब तक संस्था की ओर से नहीं मिली है।
खबर से संबंधित विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें -
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें