मकर संक्रांति के अवसर पर हरकी पैड़ी में स्नान को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिकुल मौसम में भी भक्तों के बीच आस्था व भक्ति देखते ही बन रही थी। कहा जाय कि कड़ाके की ठंढ़ पर आस्था भारी रही। एक ओर जहां मकर संक्रांति के अवसर पर यहां गंगा स्नान करने की परंपरा है वहीं दूसरी ओर मकर संक्रांति स्नान के साथ कुंभ मेला का आगाज भी हो गया है।
धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में तड़के ही शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला दिनभर चलता रहा। पूरा क्षेत्र ‘हर-हर गंगे‘ व ‘जय मां गंगे‘ जैसे उद्घोष से गुंजायमान रहा। जिनका भी सामने आपसे होता वे सभी गंगा स्नान की हड़बड़ी में रहते। हर कोई जल्द जल्द पावन गंगा की जलधारा में डुबकी लगाने को लालायित था। न तो कोरोना का डर था और न ही ठंढ़ व कोहरा की चिंता। इधर प्रशासन द्वारा गाइडलांस की घोषणा की गयी थी। गाइडलाइंस के तहत सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना था व सॉशल डिस्टेंस का पालन करना था। हलांकि उतनी सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा था।
सूर्योदय से पूर्व ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। हलांकि अन्य वर्षों की तुलना में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी जिसका फायदा सीधे तौर पर यहां पहुंचे हुए भक्तों को हुआ और विभिन्न घाटों पर स्नान करने का भरपूर मौका मिला। वहीं सभी जगहों पर प्रशासनिक व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती मुस्तैदी से की गयी थी।
वहीं सुबह होने वाली गंगा आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रह्मकुंड पर सूर्योदय व सूर्यास्त दोनों समय ही गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। कई जगहों पर भक्तों को खिचड़ी रूपी प्रसाद भी प्राप्त हुआ। भक्तों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया।
गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मकर संक्रांति के अवसर पर हरकी पैड़ी में उमडी भक्तों की भीड़
Tags
# National
Share This

About Desh duniya web
National
लेबल:
National
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
Desh Duniya Web, a blog is based on Astrology, Spiritual, Life style, Travelogue and Movie review. You can also find religious and cultural news.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें