हमारे शास्त्रों में बेहतर दिनचर्या के लिए भी नियम बताये गये हैं जैसे सूर्योदय से पहले जागना, ज्ल्द ही स्नान कर लेना आदि। इन नियमों के पालन से न केवल व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है बल्कि मन मस्तिष्क में उत्साह व उल्लास बना रहता है साथ ही साथ घर में भी शांति व बरकत होती है। हलांकि ऐसे नियमों लंबी फेहरिस्त है पर हम यहां आपको महज नियम बता रहे हैं। आइये जानते हैं इन नियमों को।
1. पूर्व की ओर सिर करके सोने से विद्या प्राप्त होती है। दक्षिण की ओर सिर रखकर सोने से आयु की वुद्वि होती है। पश्चिम की ओर सिर रखकर सोने से चिंता बढ़ती है तथा उत्तर की ओर सिर रखकर सोने से आयु क्षीण होती है।
2. भींगे पैर नहीं सोना चाहिए।
3. सदा पूर्व एवं उत्तर की ओर मुख करके दंतधावन करना चाहिए।
4. जो प्रतिदिन तेल लगाता हो उसके लिए किसी भी दिन तेल लगाना दुषित नहीं है।
5. स्नान किए बिना किया गया पुण्यकर्म निष्फल हो जाता है।
6. बिना स्नान किए चंदन आदि नहीं लगाना चाहिए।
7. भोजन सदा पूर्व एवं उत्तर की ओर मुख करके करना चाहिए।
8. शय्या पर बैठकर भोजन न करें और न ही जल पीयें।
9. भोजन बैठकर ही करना चाहिए, चलते फिरते भोजन न करें।
खड़े होकर जल नहीं पिना चाहिए।
10. लक्ष्मी चाहने वाला पुरूष भोजन और दूध को बिना ढंके न छोड़ें।
11. कार्तिक मास में बैंगन और माघ में मूली का त्याग करें। लक्ष्मी चाहने वाले मनुष्य घी को जूठे हाथों से न छूयें।
12. जल और तेल में अपनी परछाईं नहीं देखनी चाहिए।
13. चलते हुए पढ़ना व भोजन नहीं करना चाहिए।
14.अग्नि को कभी मुंह से नहीं फूंकना नहीं चाहिए।
15. गणेश जी की पूजा मंे तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
रविवार, 14 मार्च 2021

बेहतर जीवन के लिए अपनाये ये नियम
Tags
# Astro-spiritual
Share This

About Desh duniya web
Astro-spiritual
लेबल:
Astro-spiritual
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
Desh Duniya Web, a blog is based on Astrology, Spiritual, Life style, Travelogue and Movie review. You can also find religious and cultural news.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें