![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
कर्यक्रम को लेकर तड़के ही भक्तगणों का कार्यक्रम स्थल पर जुटान होने लगा। उसके बाद कलश यात्रा निकाली गयी। इस कलश में कुल 251 कुमारी कन्याओं व सुहागिनों ने भाग लिया। यह कलश यात्रा बाबा दुखेश्वरनाथ मंदिर होकर बाबा लकड़गड़हा धाम स्थित शिवगंगा पहुंची। यज्ञाचार्य पंडित दिनेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया तथा यह कलश यात्रा पुनः यज्ञस्थल पहुंची। यज्ञस्थल पहुचते ही विधिवत पूजन का सिलसिला शुरू हो गया जो देर तक चलता रहा। बताया जाता है कि इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में अयोध्या से आये संत रामस्वरूप दास राम चरित मानस का प्रवचन करेंगे। कलश यात्रा व पूजन कार्यक्रम में शामिल भक्तगण भक्ति व उत्साह से लबरेज दिखे।
www.deshduniyaweb.com
में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित खबर प्रकाशित करते
हैं। अगर आपके आसपास भी कोई धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है तो आप हमें
कार्यक्रम का पूरा विवरण व तस्वीर भेज सकते हैं। हम सहर्ष प्रकाशित करेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी deshduniyaweb@gmail.com पर मेल करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें